fbpx
Friday, March 31, 2023

Xiaomi 13 Pro: 1 -इंच कैमरे वाला भारत का पहला स्मार्टफोन, 26 फरवरी को होगा लॉन्च

Xiaomi 13 Pro Launch in india: Xiaomi ने हाल ही में अपने नई फ्लैगशिप Xiaomi 13 Series को 26 फरवरी को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की पुष्टि की है। शाओमी 13 सीरीज में कंपनी ने Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। भारत में कंपनी ने Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने की जानकारी दी है। बता दें कि देश में 1 इंच कैमरे वाला यह पहला स्मार्टफोन होगा। शाओमी के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए उम्मीद है कि भारत में सिर्फ प्रो मॉडल ही लॉन्च होगा। भारत में Leica लेंस के साथ आने वाला भी शाओमी का यह पहला फोन है। आपको बताते हैं कि शाओमी 13 प्रो में क्या-कुछ खास है।

Xiaomi 13 Pro features, specifications

शाओमी 13 प्रो में 6.73 इंच कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जो 1440 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन ऑफर करती है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 86.9 प्रतिशत है और स्क्रीन 1 हर्ट्ज़ से 120 हर्ट्ज़ का वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले पर बीच में पंच-होल दिया गया है जिसमें 32 मेगापिकिस्ल का सेल्फी कैमरा स्थित है।

Xiaomi 13 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 512GB इनबिल्ट स्टोरेज और 12GB रैम दी गई है।

गौर करने वाली बात है कि शाओमी 13 प्रो के बेस वेरियंट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 8 जीबी रैम मौजूद है। इसके अलावा 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरज वाले भी दो वेरियंट इस स्मार्टफोन में मिलते हैं।

शाओमी 13 प्रो की सबसे अहम खासियत है इसमें दिया गया नया और बेहतर कैमरा सिस्टम। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। टेलिफोटो लेंस 3.2x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है। शाओमी के इस फोन में 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

हैंडसेट में 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, ब्लूटूथ 5.3, NFC और जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Related Articles

नवीनतम