fbpx
Sunday, March 26, 2023

बाद भी हीरोईन पूरा गाना गा लेती थी
😂

पुरानी फिलमों में जहर बहुत ही घटिया क्वालिटी का होता था
एक बोतल पी लेने के बाद भी हीरोईन पूरा गाना गा लेती थी
😂🤣😂🤣

डॉक्टर मरीज के पीछे भाग रहा था।
….
लोगों ने पूछा – क्या हुआ?
….
डॉक्टर बोला – ‘चार बार ऐसा हो
चुका है। यह दिमाग का ऑपरेशन
करवाने आता है और हर बार बाल
कटवा के भाग जाता है।
😂😂😂😂😂😂


3 बच्चों वाली एक विधवा औरत ने 3
बच्चों वाले एक
आदमी से शादी कर ली..
शादी के बाद दोनों के फिर 3 बच्चे
हो गये
1 दिन घर में बच्चों की ज़बरदस्त
लड़ाई हो गयी.
…..
पत्नी ने पति को फोन लगाया और
बोली,
“सुनते हो जी, जल्दी घर आ जाओ..
आपके बच्चे और मेरे बच्चे मिल कर
हमारे बच्चों को मार रहे हैं.
😜😜😜😜😜


पत्नी: अगर मैं खो गयी तो
तुम क्या करोगे ?”
पति: “मैं अखबार में
इश्तिहार दूंगा ।”
पत्नी: “तुम कितने अच्छे हो,
क्या लिखोगे ?”
पति: “जिसको मिले उसकी”
😜😜😜😂😂😂😂

नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।

Related Articles

नवीनतम