पति-आज बाहर खाना खाएंगे ?
पत्नी-ठीक है मैं 2 मिनट में ready होती हुँ
पति-ठीक है मैं बाहर चटाई बिछाता हूँ
तुम खाना बना कर ले आना
संजू: पापा मुझे स्कुल छोड़ने
आप क्यों आते हो?
मेरे सभी दोस्तों को छोड़ने तो
उनकी मम्मी आती है,
पापा: बस इसीलिए बेटा.
India के आधे अमीर जादे अपने
बाप को नहीं जानते..
They Just keep Asking Other,
“तु जानता है मेरा बाप कौन है?”
पति पत्नी मंदिर मे पूजा करने गये,
पति: तुमने क्या माँगा?
पत्नी: कि आप और मैं सात जन्म तक साथ रहें
और तुमने क्या माँगा?
पति: भगवान करे ये मेरा सातवाँ जन्म हो.
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।